हरियाणा के गुरुद्वारे में सेवक बनकर गई जीआरपी टीम ने पकड़ा 9 साल से फरार सांसी गैंग का सदस्य

भोपाल: भोपाल जीआरपी की टीम ने हरियाणा के गुरुद्वारे में सेवक बनकर 9 सालों से फरार चल रहे सांसी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सांसी गैंग के 7 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी 9 साल से फरार था। इसके खिलाफ 15 से ज्यादा कोर्ट से वारंट निकले हुए थे। पिछले 9 साल से जीआरपी भोपाल और इटारसी को इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।जीआरपी थाना प्रभारी ज़हीर खान ने बताया की आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी जिसमे महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थी।
टीम ने हरियाणा के सांसी गैंग के सदस्य वारंटी वेदाकाश को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा हैं। हालांकि सांसी गिरोह की महिलाओं ने इसका विरोध भी किया लेकिन महिला बल ने उनको काबू कर लिया।ज़हीर खान ने बताया की इस बार टीम हरियाणा गई तो गुरुद्वारे में रुकी ओर वही दो दिन रही। बता दें की पूर्व में जीआरपी ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसमे गिरोह का मुखिया भी शामिल था।
इनके पास से लाखों रुपये के आभूषण और नगदी भी मिले थे।टीआई ज़हीर खान ने बताया की सांसी गैंग झुंड बनाकर रेल में चढ़ते है और उसी समय मौका पाकर वारदात को अंजाम देते है। पहले से ही स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों पर नज़र रखते है।