ED Raid in Bhupesh Baghel House: पूर्व सीएम के निवास पर ईडी की छापेमारी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, कहा- पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए

रायपुर। ED Raid in Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास सहित कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ED की छापेमारी पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए। जांच चल रही है, भूपेश बघेल के करीबी लोगों की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका दिखी है। वो गिरफ्तार भी हैं उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है, ये ED की जांच के कारवाई का हिस्सा है। अगर भूपेश बघेल ने कुछ नहीं किया है, उनकी कोई भूमिका नहीं हैं, तो उन्हें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: भूपेश बघेल ने बताया षड्यंत्र सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है, अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।