Breaking News
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Cyber Fraud: SBI YONO यूजर्स रहें सावधान, बिना OTP के 4.70 लाख उड़ाए, बुजुर्गों के खाते हुए खाली
- Rohit banchhor
- 21 Jul, 2025
साइबर अपराधियों ने SBI YONO ऐप के ज़रिए बुजुर्गों के खातों से 4.70 लाख रुपये चुरा लिए। हैरानी की बात ये है कि फ्रॉड बिना किसी OTP के किया गया। पीड़ितों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली और देखते ही देखते खाते खाली हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिजिटल सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
Cyber Fraud : दुर्ग। जिले में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला भिलाई से सामने आया है, जहां SBI YONO ऐप यूजर्स को ठगने के लिए फर्जी कॉल और लिंक का सहारा लिया गया। इस बार साइबर ठगों ने दो बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया और उनके बैंक खातों से बिना OTP शेयर किए ही कुल 4.70 लाख रुपये उड़ा लिए।
कैसे हुआ फ्रॉड?
पुलिस के मुताबिक, दोनों पीड़ित SBI YONO ऐप को अपडेट करने की प्रक्रिया में थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को SBI का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और पीड़ितों को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर कहा कि ऐप अपडेट करने के लिए उस पर क्लिक करें। जैसे ही पीड़ितों ने लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी दर्ज की, उनके खातों से तुरंत लाखों रुपये ट्रांसफर हो गए। खास बात यह है कि इस ठगी में OTP की जरूरत भी नहीं पड़ी, जिसने पीड़ितों को और हैरान कर दिया।
कहां-कहां से हुई ठगी?
पहला मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र से है, जहां नेहरू नगर पश्चिम के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय के सेक्टर-4 स्थित SBI खाते से 26 जून 2025 को 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए। दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां 85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय, जो माइंस से रिटायर्ड मैनेजर हैं के खाते से 2.80 लाख रुपये गायब कर दिए गए। दोनों ही मामलों में ठगों ने एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया, जिससे साफ है कि यह एक सुनियोजित साइबर अपराध था।
पुलिस की कार्रवाई-
दोनों पीड़ितों ने सुपेला और जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और भेजे गए फर्जी लिंक की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत 1930 नंबर पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।
सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें-
SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बैंक कभी भी फोन, SMS या व्हाट्सएप के जरिए पर्सनल जानकारी या लिंक नहीं भेजता। अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी बताकर आपसे ऐसी जानकारी मांगता है या लिंक भेजता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। अपनी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, या OTP किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी से बचने के लिए SBI YONO ऐप में मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और ट्रांजैक्शन अलर्ट्स को सक्रिय रखें।
Related Posts
More News:
- 1. Bihar News : कल से शुरू होगी ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट, देशभर के एथलीट दिखाएंगे दम, 3 दिनों तक चलेगा आयोजन
- 2. CG News : नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा- “Sorry all of you”
- 3. MP News : CM डॉ. मोहन ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, आयुष्मान में अधिक अस्पताल जोड़ने के निर्देश, बॉन्डेड डॉक्टर्स की भर्ती नीति में बड़ा बदलाव जल्द
- 4. Trains cancelled: रेल यात्रियों को फिर होगी परेशानी! छत्तीसगढ़ से चलने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें List
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

