CREDAI Property Expo: क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के पवेलियन में आवास मंत्री ओपी चौधरी का भव्य स्वागत किया सीएमडी सुबोध सिंघनिया ने
- Pradeep Sharma
- 23 Aug, 2024
CREDAI Property Expo: राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार शाम क्रेडाई छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रापर्टी
रायपुर। CREDAI Property Expo: राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार शाम क्रेडाई छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रापर्टी एक्सपो का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के वित्त व आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहे। क्रेडाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य, स्टाल होल्डर्स, बिल्डर्स, सहयोगी प्रायोजक, बैंकिंग अधिकारी शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
CREDAI Property Expo: हर्षित अरबन सिटी और हर्षित गोल्ड सिटी को मिली आवास मंत्री की तारीफ
23 से 25 अगस्त तक आयोजित क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रापर्टी एक्सपो में 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवास मंत्री ओपी चौधरी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने सिंघानिया बिल्डकॉन के पवैलियन का विजिट कर सिंघानिया बिल्डकॉन के हर्षित अरबन सिटी और हर्षित गोल्ड सिटी प्रोजेक्ट की तारीफ की। मंत्री ओपी चौधरी के विजिट के दौरान कंपनी के सीएमडी सुबोध सिंघानिया और एशियन न्यूज के ग्रुप एडिटर राजेश लाहोटी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और उन्हेंं सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर से चलाए जा रहे आवासीय प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई।
CREDAI Property Expo: घर की बात है थीम पर आयोजित है प्रापर्टी एक्सपो
क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार अपने प्रॉपर्टी एक्सपो का थीम रखा है-घर की बात है। क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में रेरा का स्टॉल भी कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेगा जिससे वे अपनी पसंद के प्रोजेक्ट की पूरी लीगल जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा हर बजट-हर लोकेशन का सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वैधानिक प्रापर्टी उपलब्ध कराएंगे। बेस्ट प्रापर्टी के लिए बेस्ट डील्स करने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा। तीनों ही दिन स्पाट बुकिंग पर कई सारे आफर्स पाने का भी मौका मिलेगा।