भोपाल नगर निगम की सिटी बस में कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट, दहशत में आए यात्री
भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की लो फ्लोर बस को रोककर ब्लू बस के ड्राइवर कंडक्टर और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। हमले के दौरान बस के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिला यात्री सवार थीं जो चीख पुकार कर जान बचाने की गुहार लगाने लगीं।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड प्रबंधन की तरफ से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मिसरोद थाने में दानिश खान और सोहेब खान के खिला मामला दर्ज किया है। सवारी बैठाने के विवाद पर प्राइवेट बस ऑपरेटर के गुंडे बदमाशों ने लो फ्लोर बस ड्राइवर कंडक्टर को रोककर खुलेआम मारपीट की जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के बस ऑपरेटर पहले भी शहर के लोकल बस ऑपरेटरों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले भी मारपीट और चाकूबाजी की कई घटनाएं हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले हुई एक चाकूबाजी की घटना में यात्री की जान भी चली गई थी। लो फ्लोर बसों की सुरक्षा के लिए यात्रियों ने एक बार फिर प्रशासन एवं पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने बताया घटना 11 मील के पास की है। टीआर-4 जो सीहोर नाका से मंडीदीप जाने वाली सिटी बस है।
बस क्रमांक एमपी 04 पीए 4424 के चालक विवेक उधावनी के साथ नीली बस के दो कर्मचारियों ने मारपीट की है। चालक को मारपीट के दौरान कई गंभीर चोटें आई हैं। चालक के साथ बस में परिचालक आनंद कुमार मौजूद था। सिटी बस के अंदर घटित हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, लेकिन मारपीट करने वाले लोगों ने बस के अंदर का कैमरा भी तोड़ दिया है, लेकिन बस के अंदर हुई घटना की रिकार्डिंग सुनाई दे रही है।