शेयर मार्केट में निवेश और मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ 43 लाख रुपए की ठगी
भोपाल। शेयर मार्केट में निवेश और कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर सायबर अपराधियों ने भोपाल के एक व्यक्ति को एक करोड़ 43 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपियों ने फरियादी को पहले एक व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़ा और फिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए लिंक भेजकर कोई फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करा ली। कुछ दिन में वॉलेट में तीन करोड़ 38 लाख रुपए का प्रॉफिट शो होने लगा, लेकिन उसमें से एक पैसा भी नहीं निकला। क्राइम ब्रांच की सायबर सेल ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आशिमा डिवाइन सिटी बाग मुगालिया निवासी देव सिंह कोटेन्द्र को अप्रैल 2024 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप सीएसजेड एक्सेल स्टूडेंट में जोड़ा और उसके बाद शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर बात हुई।
व्हाट्सएप पर चार अलग-अलग मोबाइल नंबर पर सेसी अलावर्ड नामक महिला से निवेश के संबंध में बात हुई। महिला ने बताया कि हमारी कंपनी एक्सेल में निवेश करने पर कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए महिला ने देव सिंह एसीवायवाएल ऑनलाइन नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजी। लिंक डाउनलोड करने के बादउपयोग करने के लिए यूजर नेम व पासवर्ड भी दिया। निवेश के नाम पर रकम जमा करने के लिए व्हाट्सएप पर अकाउंट नंबर भी दिया गया, जिसमें रकम जमा करना होती थी। अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करने के बाद जमा की रसीद एक अन्य व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी जाती रही। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने 21 मई से पांच जुलाई 2024 तक कुल 85 लाख 30 हजार रुपए जमा किए। तब तक वॉलेट में कुल प्रॉफिट तीन करोड़ 38 लाख रुपए हो गया था।
वॉलेट से नहीं निकला प्रॉफिट
फरियादी देव सिंह कोटेन्द्र ने जब वॉलेट से प्रॉफिट निकालना चाहा तो उन्हें बताया गया कि प्रॉफिट का 20 फीसदी डिविडेंट जमा करना होगा। उसके बाद ही फरियादी अपना पैसा निकाल सकेंगे। झांसे में आकर फरियादी देव सिंह ने उनके दिए खाते में 58 लाख 41 हजार रुपए जमा करा दिए। उसके बाद सायबर अपराधियों ने 30 फीसदी राशि की और मांग की। फरियादी का कहना है कि इस प्रकार उससे शेयर मार्केट में निवेश व प्रॉफिट के नाम पर कुल 14 करोड़ 37 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।