CG News : कुसमी में गणेश महोत्सव की धूम, नगर पंचायत और विकासखंड में हर्षाेल्लास का माहौल...
- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2024
गणेश महोत्सव के दौरान पूरे कुसमी नगर पंचायत और कुसमी विकासखंड में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है।
CG News : राकेश भारती, कुसमी/बलरामपुर। कुसमी नगर पंचायत और कुसमी विकासखंड क्षेत्र में गणेश महोत्सव धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्रभर में भव्य पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
CG News : बता दें कि बाबा चौक स्थित कुसमी जशपुर रोड पर गणेश पूजा समिति द्वारा भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां रंग-बिरंगे झांकी और सजावट के बीच भक्तगण ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। शिव मंदिर अंबिकेश्वर गणेश पूजा समिति ने भी अपने-अपने क्षेत्र में भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर विशेष पूजा और भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं सामरी रोड और अन्य स्थानों पर भी गणेश पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहाँ के भक्तगण गणेश भगवान से क्षेत्र में अमन चौन और शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
CG News : गणेश महोत्सव के दौरान पूरे कुसमी नगर पंचायत और कुसमी विकासखंड में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है। गणेश भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में हर जगह पूजा अर्चना की जा रही है। क्षेत्र की धार्मिक समितियों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर इस महापर्व को सफल बनाने के लिए कई आयोजन किए हैं।
CG News : सभी जगह गणेश भगवान के आगमन का स्वागत भव्य सजावट और धूमधाम के साथ किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक विशेष उत्सव का माहौल बन गया है।