CG News : चैतन्य बघेल पर ईडी का शिकंजा, हाईकोर्ट में आज गिरफ्तारी की वैधता पर होगी सुनवाई

- Rohit banchhor
- 15 Sep, 2025
बिलासपुर हाईकोर्ट में चैतन्य की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी, जो इस केस की दिशा तय कर सकती है।
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के हाई-प्रोफाइल शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज विशेष कोर्ट में चैतन्य के खिलाफ चालान पेश करने की तैयारी में है, जिसमें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप शामिल हो सकते हैं। साथ ही, बिलासपुर हाईकोर्ट में चैतन्य की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी, जो इस केस की दिशा तय कर सकती है।
ईडी की कार्रवाई, चालान से जेल की सलाखों तक?
18 जुलाई 2025 को भिलाई से गिरफ्तार हुए चैतन्य बघेल इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में ईडी की न्यायिक रिमांड पर हैं। शराब घोटाले में कथित तौर पर अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया था। सूत्रों के मुताबिक, ईडी आज विशेष कोर्ट में चालान दाखिल कर सकती है, जिसमें चैतन्य की कथित भूमिका, शराब कारोबार में अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों के सबूत पेश किए जाएंगे। अगर चालान स्वीकार होता है, तो चैतन्य के लिए जमानत की राह मुश्किल हो सकती है।