CG News : देवर ने भाभी-भतीजी की हत्या के लिए दी 5 लाख की सुपारी, चार आरोपी गिरफ्तार

CG News : बिलासपुर। जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी ही भाभी और भतीजी की हत्या कराने की साजिश रच डाली। वजह थी SECL में अनुकंपा नियुक्ति पर कब्जा। हत्या के लिए 5 लाख रुपये में सौदा हुआ था, जिसमें 70 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए थे। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत खईयापारा की रहने वाली सतरूपा श्रीवास अपनी बेटी बृहस्पति श्रीवास के साथ घर में सोई हुई थी। शनिवार सुबह जब सतरूपा पीछे का दरवाजा खोलने गई, तभी नकाबपोश दो युवकों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। मां को बचाने आई बेटी पर भी बेरहमी से प्रहार किया गया। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग निकले।
घायलों को पहले मस्तूरी अस्पताल और फिर बिलासपुर रेफर किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि सतरूपा के पति तारकेश्वर श्रीवास की मौत के बाद उसे पेंशन और बेटी को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलने वाला था। इसी पर नजर रखते हुए देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास ने हत्या की साजिश रची। उसने अपने बहन दामाद कृष्ण श्रीवास के साथ मिलकर तनौद के रहने वाले नूतन कर्ष और टेकराम केंवट को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
हमलावरों की पहचान होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में साजिश का खुलासा हुआ और फिर मास्टरमाइंड देवर विष्णु प्रसाद व कृष्ण श्रीवास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद किया है।