CG News : ASP शहादत मामले में 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA की गोपनीय पूछताछ में नक्सलियों को दी जा रही थी पल-पल की जानकारी

CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून 2025 को हुए नक्सली हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत के मामले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन संदिग्धों की गोपनीय स्थान पर गहन पूछताछ चल रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि संदिग्धों के पास आंध्र प्रदेश के सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन मिले हैं, जिनके जरिए वे नक्सलियों को पुलिस की गतिविधियों की पल-पल की जानकारी दे रहे थे।
SIA इस मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ जांच कर रही है। SIA ने संदिग्धों को एक गोपनीय स्थान पर ले जाकर सख्त पूछताछ शुरू की है। जांच एजेंसी का मकसद इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड और नक्सली नेटवर्क के प्रमुख सरगनाओं तक पहुंचना है। संदिग्धों के मोबाइल फोन से कॉल डिटेल्स, मैसेज लॉग और लोकेशन डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों ने नक्सलियों के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने के लिए जांच को और गहरा किया जा रहा है।