CG Crime : नाती-बहू ने दादी सास की हथौड़े से की हत्या, गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2025
पुलिस ने मृतिका के पति की शिकायत पर आरोपी बहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Crime : दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में नाती-बहू ने अपनी दादी सास की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतिका के पति की शिकायत पर आरोपी बहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर के अनुसार, घटना 16 अक्टूबर की दोपहर ग्राम बोरी में वर्मा परिवार के घर में हुई। परिवार के अधिकांश सदस्य अपने काम पर गए थे, और घर पर केवल 23 वर्षीय रोशनी वर्मा और उनकी 66 वर्षीय दादी सास उर्मिला वर्मा मौजूद थीं। रोशनी का अपने नाती पति तोरण लाल वर्मा के साथ 2023 में अंतरजातीय विवाह हुआ था, जिसे लेकर उर्मिला वर्मा नाराज थीं।
इस कारण दादी सास और नाती-बहू के बीच अक्सर तनातनी और ताने-कशी होती रहती थी। 16 अक्टूबर को खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। उर्मिला ने रोशनी के खाने को नकारते हुए ताना मारा कि उसे खाना बनाना नहीं आता। गुस्से में आकर रोशनी ने घर में रखे हथौड़े से दादी सास के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में उर्मिला लहूलुहान होकर गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने उर्मिला के पति को घटना की सूचना दी, जिन्होंने शाम 4.30 बजे नंदिनी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी रोशनी वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।