CG Crime : सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...

- Rohit banchhor
- 05 Oct, 2024
पुलिस के अनुसार, ओनेएक्का ड्रग्स के बदले में मिली रकम को नजरे आलम के खाते में डालता था,
CG Crime : रायपुर। राजधानी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़े सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में नाइजीरियन मूल के आरोपी ओनेएक्का स्टेपन ओजुचुक्क 44 वर्ष और बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले नजरे आलम 33 वर्ष को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, ओनेएक्का ड्रग्स के बदले में मिली रकम को नजरे आलम के खाते में डालता था, जिसने कमीशन के बदले में अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड, पासबुक और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
CG Crime : इससे पहले भी, 23, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को इस रैकेट से जुड़े अन्य सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनसे 4 पैकेट चरस, 98 एमडीएमए टैबलेट, 189 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), एक पिस्टल, पांच मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन सहित अन्य सामग्रियां बरामद की हैं। इन सभी सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 41 लाख रुपये आंकी गई है। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय निवासियों और नशीली दवाओं के उपयोगकर्ताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है।