ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोक पर लूट करने वाले आरोपी जीजा- साले गिरफ्तार
- Ved Bhoi
- 18 Aug, 2024
350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों चेक कर पुलिस दोनों संदेहियों का पीछा करते नर्मदापुरम तक पहुंची
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लाखों के जेवरात और नकदी की लूट की थी। पुलिस ने मामले में फुटेज के आधार पर घटना स्थल से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर किराए के कमरे में रहने वाले साले और बहनोई को हिरासत में लिया है। दोनों मूल रूप से रायसेन जिले के मंडीदीप के रहने वाले हैं। संदेही पुलिस को गुमराह करने के लिए मंडीदीप पहुंचे, वहां से वाहन को बदलने के बाद नर्मदापुरम गए।
350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों चेक कर पुलिस दोनों संदेहियों का पीछा करते नर्मदापुरम तक पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। लूटे गए माल के संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है। वारदात में दो अन्य व्यक्तियों की भूमिका भी संदिग्ध है। दोनों पर वारदात के समय बाहर निगरानी करने का संदेह है। इनकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले में जल्द खुलासा करेगी।
जानकारी के अनुसार, विगत 13 अगस्त की रात 10 बजे करीब कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स की दुकान में बाइक सवार दो बदमाश में घुसे थे। बदमाशों ने दुकान के संचालक मनोज पर कट्टा अड़ाकर कहा जो भी नकदी है, वह निकाल दो। इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए थे।
भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना के अगले दिन पुलिस ने लुटेरों की शिनाख्ती के लिए सीसीटीवी फुटेज वायरल किए थे। साथ ही आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई थी।