भोपाल कलेक्टर का अल्टीमेटम-गांवों में रात गुजारें पटवारी, राजस्व अमला
भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले में राजस्व महाभियान-3 के बेहतर रिजल्ट के लिए पटवारी और राजस्व अमले को गांवों में रात गुजारने का अल्टमेटम जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी पटवारियों और राजस्व अमले को रात गांव में रहकर नामांतरण, बंटवारा, फार्मर आईडी सहित अन्य लंबित प्रकरणों की रफ्तार तेज करना है। यदि इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अगले सप्ताह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की मोहलत नहीं दी जाएगी।
कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी और राजस्व अमले की रवींद्र भवन में ही बैठक ली। इसमें राजस्व महाभियान के तीसरे चरण की समीक्षा की गई। करीब आधे घंटे चली बैठक में कलेक्टर तीखे तेवर में नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के निराकरणमें तेजी नहीं आ रही है, प्रदेश में जिले की रैंकिंग भी खराब है। सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिए कि बेहतर रिजल्ट देने के लिए पटवारी अपने हलका और गांवों में रात गुजारे।
जब वह मौके जाकर पर काम करेंगे, तभी तो रिजल्ट आएगा। उन्होंने तल्ख भरे अंदाज में कहा कि अभी तक किसी को टर्मिनेट नहीं किया गया है, लेकिन अब इसमें किसी को राहत नहीं दी जाएगी। यदि इस काम में लापरवाही बरती गई तो अगले सप्ताह अब सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर, कलेक्टर ने कहा कि वे अब हर दूसरे दिन महा राजस्व अभियान की समीक्षा करेंगे।