ACB Breaking : 50 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ निरीक्षक गिरफ्तार, 2 लाख रुपये की मांगी थी घूस...
ACB Breaking : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए एक वरिष्ठ निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला जांजगीर चांपा जिले के हथकरघा कॉलेज से जुड़ा हुआ है, जहां एसीबी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया।
ACB Breaking : बता दें कि सहायक संचालक हथकरघा को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी, और इसके बदले में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेन्द्र देवांगन (पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष) से 2 लाख रुपये की घूस की मांग की थी। रिपोर्ट के एवज में इस घूस की डिमांड की गई थी। पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की रकम तय हुई, जिसे आज निरीक्षक को दिया गया। जैसे ही निरीक्षक ने पहली किस्त ली, एसीबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB Breaking : यह घटना प्रदेश के एकमात्र हथकरघा कॉलेज में हुई है, जहां विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की यह महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है। मामले की जांच अभी जारी है, और एसीबी ने अधिकारियों से संबंधित अन्य पहलुओं की भी पड़ताल शुरू कर दी है।

