हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल, सीएम मोहन यादव ने की 2 लाख मुआवजे की घोषणा...
- Rohit banchhor
- 13 Jun, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
MP News : नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जमाना रोड पर स्थित श्री पैलेस मैरिज गार्डन में शादी समारोह की तैयारियों के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बता दें कि श्री पैलेस मैरिज गार्डन में शादी समारोह की तैयारियों के लिए झूला लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान कर्मचारी भवन से एक सीढ़ी निकालकर बाहर ले जा रहे थे। इसी बीच सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे में राजकुमार साहू (नर्मदा कॉलोनी, गाडरवारा), पूरनलाल जाटव (राजेंद्र बाबू वार्ड, गाडरवारा) और पीयूष (इंदौर) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल मजदूरों को तुरंत नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “गाडरवारा में एक गार्डन में करंट लगने से 3 श्रमिकों की मौत और 3 अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, गाडरवारा से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।


