मोमोज खाने से हुई महिला की मौत, 20 लोग फूड पॉइजिंग के शिकार, छह लोग गिरफ्तार
हैदराबाद। मौत का मोमोज : बड़ी खबर हैदराबाद से सामने आ रही है. जहां मोमोज खाने से एक महिला की मृत्यु हो गई, तो वहीं 20 लोगों को फूड पॉइजिंग हो गई है. ये घटना बंजारा हिल्स इलाके में हुई.
मोमोज खानें से मौत : जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस की मानें तो बंजारा हिल्स इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर के मोमोज खाने से एक 33 साल की महिला की मृत्यु हो गई। इसके अलावा 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. मृतका का नाम रेशमा बेगम बताया जा रहा है. रेशमा बेगम और उसकी 12 और 14 साल की पुत्रियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी लगाने वाले से मोमोज खरीदकर खाए थे.मोमोज खाने के बाद से ही उनके पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां शुरू हो गईं.
रेशमा बेगम की बेटियां भी पहुंचीं अस्पताल
बताया जा रहा है कि रेशमा बेगम का रविवार सुबह ही इंतकाल हो गया . जबकि उनकी दोनों पुत्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि रेशमा बेगम एक बेवा थीं. अब उनके परिवार में सिर्फ उनकी पुत्रियां ही बची हैं. बंजारा हिल्स पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने बताया कि , "हमें कल एक सूचना मिली थी कि कई जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने के बाद रेशमा बेगम का इंतकाल हो गया। 15 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. मामला कायम कर लिया गया है और घटना की तहकीकात की जा रही है."
विदाउट लाइसेंस बेंच रहा था मोमोज
तहकीकात में ये बात सामने आई है कि मोमोज बेचने वाला इंसान बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के मोमोज बेंच रहा था. वह बेहद गंदगी में खाना बनाता था. मोमोज बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा मैदा भी बिना किसी पैकिंग केफ्रिज में रखा गया था. इन्वेस्टिगेशन में ये भी पता चला है कि फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था. फूड वेंडर से मोमोज का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है.
शुरू हुई मामले की लीपापोती
जैसे ही रेशमा बेगम के परिवार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी. उसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने लीपापोती का काम शुरू कर दिया। विभाग के अफसरों ने स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया. मोमोज का स्टॉल चलाने वाले दो संदिग्ध सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया गया है.