Waqf Bill : वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर विचार के लिए बनी जेपीसी की पहली बैठक 22 अगस्त को, भाजपा सांसद जगदंबिका करेंगे अध्यक्षता...
- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2024
Waqf Bill : नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी)
Waqf Bill : नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक 22 अगस्त को होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा वक्फ विधेयक और उसमें प्रस्तावित संशोधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Waqf Bill : जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 31 सदस्य शामिल हैं। लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्यों को शामिल किया गया है। इन सदस्यों में लोकसभा से जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं। राज्यसभा से बृज लाल, मेधा कुलकर्णी, सैयद नसीर हुसैन सहित अन्य प्रमुख सदस्य इस समिति का हिस्सा हैं।
Waqf Bill : इस बैठक में विधेयक से जुड़े कानूनी पहलुओं पर भी विचार किया जाएगा, जिसके लिए कानून एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी। जेपीसी को संसद के अगले सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।