UP News : युवक ने पानी टंकी से लगाई छलांग, दोस्तों के सामने हुई मौत, वीडियो वायरल

UP News : बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के सिरोरा गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई। 19 वर्षीय साजिद उर्फ तज्जो ने गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर अचानक छलांग लगा दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव सिरोरा में 19 वर्षीय युवक ने गांव की पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर छलांग लगा दी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। #bulandshahr #crime #suicide pic.twitter.com/B6NJWcbwL6
बताया गया है कि सुबह लगभग 9 बजे युवक टंकी पर चढ़ा। उसके दोस्तों ने उसे नीचे आने के लिए कहा और कुछ समय बाद वह टंकी से कूद गया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने युवकों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना ने गांव में गहरा शोक और सदमा पैदा कर दिया है।