Trainee IAS Pooja Khedkar: उलझ गईं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, घर पर चला बुलडोजर, फर्जी एड्रेस और राशन कार्ड की शुरु हुई जांच
- Pradeep Sharma
- 17 Jul, 2024
Trainee IAS Pooja Khedkar: विवादों के वजह से सुर्खियों में आईं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पूजा खेडकर के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोज़र चलाया गया है। इसके अलावा पूजा का
पुणे। Trainee IAS Pooja Khedkar: विवादों के वजह से सुर्खियों में आईं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पूजा खेडकर के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोज़र चलाया गया है। इसके अलावा पूजा का विकलांगता सर्टिफिकेट पाने के लिए लगाया गया घर का पता भी फेक निकला, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पहले ही उनकी ट्रेनिंग को रद्द किया जा चुका है।
Trainee IAS Pooja Khedkar: बता दें कि पूजा खेडकर जब पुणे में ट्रेनी आईएएस के तौर पर तैनात थीं, तो विवादों के घेरे में आ गई थीं। उन्होंने सुख-सुविधाओं के लिए तरह-तरह की डिमांड्स की थीं, जिसके बाद उन्हें वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया था। हालांकि, फिर बाद में बड़ा ऐक्शन लेते हुए उनकी ट्रेनिंग को भी रद्द कर दिया गया।