Morne Morkel: टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस मामले को लेकर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ़, कहा - सेटअप से जुड़कर बेहद खुश
Morne Morkel: खेल डेस्क: भारतीय टीम आगामी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम एक महीने बाद कोई सीरीज खेलते नजर आएगी। मुख्य बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी टीम से जुड़ गए है। इस दौरान उन्होंने टीम के खिलाडियों से मुलाकात की और अपने पहले दिन का अनुभव साझा किया। बॉलिंग कोच मोर्केल भारतीय सेटअप से जुड़कर बेहद खुश हैं।
Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कोच मोर्केल ने कहा, "मैं अब सेटअप के साथ हूं। मैं इंडिया के साथ एक शानदार सफर और समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना अहम है। मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण होता है।'' उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों को समझने और उनके मजबूत और कमजोर पक्षोंं को जानने का प्रयास कर रहा हूं तथा आगामी सीरीज में उनके लक्ष्य तय करने में मदद करना चाहता हूं।"
Morne Morkel: मोर्केल ने कहा, "यहां एक ऐसी व्यवस्था है जो अपने आप संचालित होती है। इसलिए इसे सुरक्षित रखना और छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना ही लक्ष्य होगा।" मोर्केल भारतीय खिलाड़ियों का पेशेवर रवैया देख कर भी हैरान हैं। उन्होंने कहा, "यह अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हमसे जीत की उम्मीद होगी और सौभाग्य से जब मैं खेला करता था तब मुझे इसका अनुभव है। मैं अपने उस अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा।"
बता दें कि, 39 वर्षीय मोर्ने मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंरटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए कुल 544 विकेट झटके।