Breaking News
:

Sushasan Tihar 2025 : सुकमा के तोंगपाल में CM साय ने दिए 16.25 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Sushasan Tihar 2025

यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास और सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Sushasan Tihar 2025 : सुकमा। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के सुशासन तिहार 2025 अभियान ने जनता की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीन चरणों में चल रहे इस अभियान का अंतिम चरण अब अपने अंतिम दो दिनों में है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 मई 2025 को सुकमा जिले के तोंगपाल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। समाधान शिविर में पहुंचे सीएम साय ने जनता से शासकीय योजनाओं पर चर्चा की, विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।


अपने औचक दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने तोंगपाल को 16.25 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें कुकानार से बढ़ाईपारा 4.80 किमी सड़क निर्माण (4 करोड़ 3 लाख 73 हजार), चिंतलनार से किस्टारम 4.50 किमी सड़क (1 करोड़ 52 लाख 41 हजार), बुरकापाल से तोकनपल्ली 3.86 किमी सड़क (1 करोड़ 24 लाख 61 हजार), मुकरम से तोंगपल्ली 5 किमी सड़क (1 करोड़ 24 लाख 13 हजार), गादीरास से मानकापाल 12 किमी सड़क और 13 पुल-पुलिया निर्माण (6 करोड़ 86 लाख 15 हजार), तथा सुकमा-दंतेवाड़ा 23 किमी से कासरगुड़ा 2 किमी सड़क (1 करोड़ 34 लाख) शामिल हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसव राजू एस., कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास और सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us