"...तो 12 लाख की सैलरी में से 10 लाख रुपये सरकार को...", पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा

दिल्ली के आरके पुरम में पीएम मोदी का बयान – "अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं"
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकारों की कर नीति पर तीखा हमला बोला और भाजपा सरकार के नए बजट की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर पंडित नेहरू के शासनकाल में किसी की आय 12 लाख होती, तो उसका एक-चौथाई हिस्सा टैक्स के रूप में चला जाता।
उन्होंने कहा, "अगर इंदिरा गांधी की सरकार होती, तो 12 लाख की सैलरी में से 10 लाख रुपये सरकार को टैक्स के रूप में देने पड़ते। और अगर 10-12 साल पहले कांग्रेस की सरकार होती, तो 12 लाख की सैलरी पर 2.60 लाख रुपये टैक्स के रूप में जाते।"
भाजपा सरकार के नए बजट में बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देते हुए कहा, "लेकिन, भाजपा सरकार के कल पेश किए गए बजट के बाद 12 लाख रुपये कमाने वालों को अब एक भी रुपया टैक्स नहीं देना पड़ेगा।"
मध्यवर्ग को राहत देने वाला बजट
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नए बजट को मध्यवर्ग के लिए ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य लोगों की मेहनत की कमाई पर टैक्स का बोझ कम करना है। इस घोषणा के बाद भाजपा समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं, कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं और इसे चुनावी रणनीति करार दिया है।