Breaking News
:

Raipur City News : होली पर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च, त्योहार में शांति और सुरक्षा के लिए सघन तैयारी

Raipur City News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत शुक्ला सहित सैकड़ों पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Raipur City News : रायपुर। होली के पावन त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए रायपुर पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसी कड़ी में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एक भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत शुक्ला सहित सैकड़ों पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।


Raipur City News : दो अलग-अलग रूट से निकाला गया फ्लैग मार्च-

रूट क्रमांक 01- पुलिस लाइन से शुरू होकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, तात्यापारा चौक, बढ़ई पारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती थाना, बुढ़ेश्वर चौक, कैलाशपुरी ढाल, मठपारा बजरंग चौक, शीतला मंदिर चौक, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तिराहा, भाठागांव चौक, रिंग रोड 01, संजय नगर बकरा मार्केट, संजय नगर मार्ग, संजय नगर झंडा चौक, टिकरापारा थाना तिराहा, सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाइन पिछला गेट, कालीबाड़ी चौक, टीआई चौक, कोतवाली चौक, छोटापारा, फायर ब्रिगेड चौक, महिला थाना चौक, आरआई गेट और वापस पुलिस लाइन।


Raipur City News : रूट क्रमांक 02- पुलिस लाइन से शुरू होकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा के.के. रोड, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, तेलघानी नाका, राम नगर पहाड़ी चौक, गुड़ियारी गुड़ियारी पड़ाव, मारुति मंगलम भवन, शिवानंद नगर तिराहा, पैराडाइज होटल, डीआरएम ऑफिस, वाल्टेयर लाइन, पीली बिल्डिंग, मंडी गेट कपड़ा मार्केट तिराहा, एक्सप्रेस वे ब्रिज, गुरु गोविंद सिंह नगर, ताज नगर, नूरानी चौक, केनाल रोड, पंडरी केनाल चौक, भारत माता चौक, आनंद नगर चौक, पंचशील नगर चौक, कटोरा तालाब चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, आर.आई. गेट और वापस पुलिस लाइन।


Raipur City News : सुरक्षा व्यवस्था-
होली त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रायपुर पुलिस ने 150 से अधिक फिक्स पॉइंट स्थापित किए हैं। इसके अलावा, पेट्रोलिंग पार्टी, बाइक पार्टी और क्यू.आर.टी. (क्विक रिस्पांस टीम) के जरिए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जो लगातार सघन पेट्रोलिंग कर रहे हैं।


Raipur City News : तकनीक का उपयोग-
पुलिस ने आई.टी.एम.एस. (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के कैमरों और ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी है। इससे किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोकने और नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।


Raipur City News : नागरिकों से अपील-
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे होली का त्योहार खुशियों और उल्लास के साथ मनाएं, लेकिन सुरक्षा और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इस तरह, रायपुर पुलिस ने होली के त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us