Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Raipur City News : जेपी नड्डा ने विष्णु देव साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, कहा- उजाले को संभालना जरूरी...
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2024
नड्डा ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम यह मूल्यांकन कर सकते हैं कि सरकार ने जनता की सेवा में क्या किया है।
Raipur City News : रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना करते हुए जनता को आगाह किया कि अगर उजाले को संभालकर नहीं रखा, तो अंधेरा आने में देर नहीं लगेगी। नड्डा ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम यह मूल्यांकन कर सकते हैं कि सरकार ने जनता की सेवा में क्या किया है।
Raipur City News : बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में नड्डा ने कांग्रेस सरकार के विफलताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पांच साल पहले कहा था कि कांग्रेस को जिताने पर 72,000 रुपये हर महिला को मिलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं, भाजपा ने पहले ही कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू की और महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी की।
Raipur City News : जेपी नड्डा ने भाजपा सरकार की नीयत और नीति की तुलना कांग्रेस से करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का उपयोग जनता की सेवा के लिए करती है, जबकि कांग्रेस सत्ता का उपभोग करती है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश में नयी संस्कृति और कार्यशैली को जन्म दिया, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित है।
Raipur City News : इसके अलावा, नड्डा ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर किए गए हमलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार ने नक्सलवाद को सख्त जवाब दिया है और इस दौरान 1500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं, वहीं 222 माओवादी मारे गए। उन्होंने सुरक्षा बलों, खासकर सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की सराहना की, जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
Raipur City News : नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी हमला बोला, और जॉर्ज सोरोस के साथ उनके रिश्तों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेता जॉर्ज सोरोस की भाषा बोल रहे हैं, जो भारत के खिलाफ षड़यंत्र करता है। नड्डा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत तीव्र गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और कोई भी देशद्रोही शक्तियां भारत की अस्थिरता नहीं ला सकतीं।
Raipur City News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कांग्रेस शासन के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए कुशासन का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़चने डालीं, क्योंकि उन्हें डर था कि इसका श्रेय भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद इन योजनाओं का क्रियान्वयन तुरंत शुरू हुआ।
Raipur City News : मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी में अनियमितताओं की जांच शुरू की है, और कई लोगों को जेल भेजा गया है। साथ ही बस्तर और सरगुजा के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं को उजागर करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के शिविर खोले जा रहे हैं और बस्तर के लोग अब नक्सलवाद से मुक्त होकर बाहरी दुनिया से जुड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा- “Sorry all of you”
- 2. एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 लेकर आ रहा है... "Prides of Bilaspur 2025" Conclave & Awards, जल्दी करें.. QR कोड या लिंक के माध्यम से भेज सकते हैं नॉमिनेशन
- 3. Dhami Cabinet : धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी, छोटे अपराधों में अब जेल नहीं केवल जुर्माना, कई क्षेत्रों में लिए गए अहम फैसले
- 4. ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में ROKO का दबदबा, रोहित शर्मा टॉप पर, कोहली ने भी लगाई छलांग
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

