Raipur City News : मंत्रिमंडल विस्तार पर ब्रेक, केंद्रीय नेतृत्व लेगा अंतिम फैसला, छत्तीसगढ़ में सहमति नहीं बनने से टली प्रक्रिया...

- Rohit banchhor
- 10 Apr, 2025
अब सभी की निगाहें केंद्रीय नेतृत्व की उस बैठक पर टिकी हैं, जो छत्तीसगढ़ सरकार के इस अहम कदम का भविष्य तय करेगी।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर टल गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कभी भी हो सकता है बयान के दो दिन बाद अब खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक यह प्रक्रिया स्थगित रहेगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि स्थानीय नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण अब केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर अंतिम फैसला लेगा।
Raipur City News : पार्टी और सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार का राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से सीधा संबंध भले न हो, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर प्रदेश नेतृत्व के साथ समन्वय और सिफारिशों को अंतिम रूप देना चाहता है। इसके लिए जल्द ही एक बैठक की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर नामों को लेकर एकराय न बन पाना इस देरी की बड़ी वजह है, जिसके चलते केंद्रीय नेतृत्व ने कमान अपने हाथ में ले ली है।
Raipur City News : चर्चाओं के बीच बढ़ा सस्पेंस-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था, लेकिन अब इस टलने की खबर ने सियासी हलकों में नया सस्पेंस पैदा कर दिया है। यह विस्तार न केवल मंत्रियों की नियुक्ति, बल्कि पार्टी के भीतर संतुलन और प्रभाव को भी दर्शाएगा। अब सभी की निगाहें केंद्रीय नेतृत्व की उस बैठक पर टिकी हैं, जो छत्तीसगढ़ सरकार के इस अहम कदम का भविष्य तय करेगी।