Raipur City News : 44 लाख के अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 गिरफ्तार, यार्ड संचालक फरार

- Rohit banchhor
- 03 Oct, 2025
इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दोनों यार्ड के संचालक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध डीजल और पेट्रोल के भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 03 पर दो यार्डों में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 44.3 लाख रुपये कीमत के डीजल और पेट्रोल को जब्त किया। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दोनों यार्ड के संचालक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बता दें कि 1 अक्टूबर को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर रेंज साइबर थाना रायपुर और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने टेकारी चौक और पिरदा चौक स्थित दो यार्डों पर छापा मारा। टेकारी चौक के यार्ड से 15,300 लीटर पेट्रोल और 31,000 लीटर डीजल, जिसकी अनुमानित कीमत 42.9 लाख रुपये है, जब्त किया गया। इस कार्रवाई में तीन ट्रक टैंकर, एक चाडी, और दो प्लास्टिक पाइप भी बरामद किए गए। इस मामले में रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी और राज पटेल को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, पिरदा चौक के सूरज शाह के यार्ड में 1,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल, जिसकी कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये है, जब्त किया गया। इस मामले में अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड और रोहित सरोज को हिरासत में लिया गया। यहां भी एक ट्रक टैंकर, एक चाडी और दो प्लास्टिक पाइप बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण और बिक्री के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। दोनों मामलों में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 492/25 और 493/25 के तहत धारा 287 बी.एन.एस. और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कुल 46,840 लीटर डीजल-पेट्रोल और घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि फरार यार्ड संचालकों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध ईंधन व्यापार के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।