जबलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नगर-निगम का घेराव कर कहां यहां भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं
भोपाल/जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, आज जबलपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित नगरन-निगम घेराव कार्यक्रम में शामिल हुये, जहां नेताओं ने जबलपुर में नगर-निगम, बिजली विभाग में लूट और अन्य विभागों द्वारा हो रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार, नगर निगम के अधिकारियों को घेरते हुये उन्हें कटघरे में खड़ा किया। जीतू पटवारी ने कहा कि जबलपुर नगर निगम में बिना कमीशन लिये कोई काम नहीं होता, वहीं बिजली विभाग में भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बड़े-बड़े बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं और इस भ्रष्टाचार से भाजपा नेताओं, मंत्रियों के बड़े-बड़े बंगले, फाम हाउस बन रहे हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियां और शान-ए-शौकत के साधन जुटाये जा रहे हैं।
पटवारी ने कहा कि हमारे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जब जनता की आवाज सदन में उठाते हैं, जातिगत जनगणना की बात करते हैं, महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए न्याय की बात करते हैं तो भाजपा नेताओं द्वारा उनके बारे में अनर्गल प्रलाप करते हुये उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती हैं और मोदी चुपचाप बन रहते हैं। यह कैसा देश और प्रदेश चल रहा है। देश लोकतांत्रिक तरीके से चलता है, लेकिन भाजपा नेताओं, अधिकारियों-कर्मचारियों ने जबलपुर में भ्रष्टाचार की सीमा पार कर दी है।
आम आदमी से लेेकर कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों तक से पैसा वसूली की जा रही है। पटवारी ने कहा कि जबलपुर में भ्रष्टाचार किस हद तक पहुंच चुका है। लाड़ली बहना को 1200 देकर पीछे से जीजाजी को 5000 का बिल थमा देते हैं, लाड़ली बहना राशन लेने एक दिन नहीं जा पाती है तो उसे राशन देने से मना कर दिया जाता है। किसानों को 6000 रूपये बोनस, 3100 रूपये धान और 2700 रूपये गेहूं के समर्थन मूल्य की बात भाजपा ने चुनाव में कहीं थी लेकिन वह उससे मुकर गई। नगर निगम 5 साल की सड़क की गारंटी देता है लेकिन यह जगत बहादुर कैसा महापौर, जिसकी 5 महीने की गारंटी भी नहीं रहीं, वह बहादुर हीं नहीं निकला, पीछे के दरवाजे से भाग गया। पीडब्यूडी मिनिस्टर का बंगला बन रहा है 12 करोड़ खर्च हो चुके, आखिर इतनी राशि कहां से आयी? नौ महीने इस सरकार को बने हो गये लेकिन अपने घोषणा पत्र का अध्ययन अभी तक मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने नहीं किया।
दुष्कर्म की घटनाएं कर रही शर्मसार
पटवारी ने कहा कि जबलपुर में बंधक बनाकर गैंगरेप, रीवा में बंधक बनाकर गेंगरेप, अम्बार में 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, आज दतिया में 15 साल की बेटी के साथ बलात्कार, सतना में 19 साल की बेटी के साथ रेप, और अभी एक 3 साल की आदिवासी बच्ची के साथ रेप हो गया। यह प्रदेश बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती में मामलों में अपराधों की राजधानी बन गया है। लाड़ली बहना, महिलाऐं और अब बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं की जो सुर्खियां अखबारों में पढ़ने को मिल रही हैं, उससे देश दुनिया में मध्यप्रदेश शर्मसार हो रहा है। पटवारी ने कहा कि मैं ब्लाक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष, प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहा और अब आप लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व में मुझे सौंपी है। हम विपक्ष की भूमिका में हैं। हम पूरी ताकत के साथ जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे।