Breaking News
:

Anil Ambani: ED की फिर बड़ी कार्रवाई, अनिल अंबानी समूह की ₹1,120 करोड़ की संपत्तियां जब्त

Anil Ambani

Anil Ambani: नई दिल्ली: यस बैंक से लिए गए कर्ज में कथित फंड डायवर्जन के आरोपों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस समूह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुल ₹1,120 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच कर दी हैं।


Anil Ambani: ईडी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की 7, रिलायंस पावर की 2 और रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की 9 प्रॉपर्टी शामिल हैं। इसके अलावा रिलायंस वैल्यू सर्विसेज, रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट, Phi मैनेजमेंट सॉल्यूशंस, आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी और Gamesa इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के नाम पर मौजूद बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और अनक्वोटेड निवेश भी जब्त किए गए हैं।


Anil Ambani: इस कार्रवाई के साथ ED अब तक RCOM, RCFL और RHFL से जुड़े मामलों में कुल ₹10,117 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुकी है। जांच में सामने आया कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने RHFL और RCFL में लगभग ₹5,000 करोड़ का निवेश किया था, जो बाद में NPA बन गया। एजेंसी का आरोप है कि समूह ने 11,000 करोड़ से अधिक का सार्वजनिक धन जटिल वित्तीय रास्तों से अपनी विभिन्न कंपनियों तक पहुंचाया और SEBI नियमों को नजरअंदाज करते हुए ‘सर्किटस रूट’ का इस्तेमाल किया।


Anil Ambani: ED का कहना है कि ऋण राशि का बड़ा हिस्सा लोन की ‘एवरग्रीनिंग’, संबंधित पक्षों को ट्रांसफर और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए उपयोग किया गया। एजेंसी ने स्पष्ट किया कि वित्तीय अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us