Amit Shah: छत्तीसगढ़ दौरा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी गुड न्यूज, नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई

- Pradeep Sharma
- 01 Apr, 2025
Amit Shah: नई दिल्ली। number of districts affected by Naxalism has decreased from 12 to 6: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर छह रह गई है।
Amit Shah: नई दिल्ली। number of districts affected by Naxalism has decreased from 12 to 6: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर छह रह गई है। अमित शाह का यह बयान जब आया जब वे 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभातिव बस्तर का दौरा करने वाले हैं।
Amit Shah: शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नक्सलवाद के प्रति निर्मम दृष्टिकोण अपनाकर और सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास करके सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।
Amit Shah: शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज हमारे देश ने वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या को 12 से घटाकर मात्र छह करके एक नयी उपलब्धि हासिल की है।
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिले वे हैं जहां नक्सली गतिविधियां एवं हिंसा अब भी जारी है। एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों को ‘सबसे अधिक प्रभावित जिले' के रूप में उप-वर्गीकृत किया गया है। यह 2015 में लायी गई शब्दावली है।
Amit Shah: इसके अलावा एक उप वर्ग ऐसे जिले हैं जहां चिंता है। यह उप श्रेणी 2021 में बनायी गई थी। पिछली समीक्षा के अनुसार ‘सर्वाधिक प्रभावित जिले' 12 थे। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 2015 में ऐसे 35 जिले, 2018 में 30 जिले और 2021 में 25 जिले थे।