Naxal Encounter Update : नक्सलवाद के खिलाफ शुरू हुई उलटी गिनती, 300 जवानों की सर्चिंग अभियान में 3 नक्सली ढेर...

Naxal Encounter Update : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज इंदागांव थाना क्षेत्र के सोरनामाल के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बस्तर से भागकर नक्सलियों के एक समूह ने गरियाबंद के क्षेत्र में पनाह लेने की कोशिश की थी।
Naxal Encounter Update : खुफिया जानकारी के आधार पर, गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में एसटीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के लगभग 300 जवानों ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान सोरनामाल के जंगल में नक्सलियों के साथ एक हिंसक मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Naxal Encounter Update : एसपी निखिल राखेचा ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और राज्य में नक्सलवाद के खात्मे के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।