MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग की पहल के तहत 12वीं में टॉप करने वाले 7832 बच्चों को स्कूटी भेंट की

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 सितंबर को स्कूली बच्चों के लिए एक यादगार दिन बनाया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की पहल के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7832 बच्चों को स्कूटी भेंट की। इसके साथ ही, समग्र शिक्षा की सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत 20 लाख 37 हजार 439 बच्चियों को 61.12 करोड़ रुपये और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार 100 बच्चियों को 7 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। इस दौरान सीएम ने एक बच्ची की स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लिया और बच्चों को सावधानी से गाड़ी चलाने, लाइसेंस बनवाने और नंबर प्लेट लगवाने की सलाह दी। स्कूटी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
MP News : बच्चों के लिए प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल और किताबें जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक मंचों पर भारत की साख बढ़ रही है, और दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। सीएम ने कहा कि पहले मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना के साथ शिक्षा का स्तर सुधर रहा है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण देश का विकास प्रभावित हुआ, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सड़कों और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए। सीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूटी उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देगी।
MP News : शिक्षा और विकास के लिए बड़े कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार ने 1300 करोड़ रुपये की लागत से 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप, 3000 करोड़ रुपये से 1 करोड़ से अधिक साइकिलें और 250 करोड़ रुपये से 23 हजार से अधिक स्कूटी वितरित की हैं। इसके अलावा, केन-बेतवा लिंक परियोजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के जरिए मध्य प्रदेश में सिंचाई क्षेत्र को 52 लाख हेक्टेयर तक विस्तारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे, जिससे औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
MP News : सेनिटेशन और हाइजीन के लिए विशेष पहल
कार्यक्रम में सीएम ने सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बच्चियों को 61.12 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की। इस योजना के तहत प्रत्येक बच्ची को स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए प्रतिवर्ष 300 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप (IV) योजना के तहत हॉस्टल में रहने वाली 20 हजार 100 बच्चियों को टी.एल.एम और स्टाइपेंड के लिए 3400 रुपये प्रति बच्ची की राशि ट्रांसफर की गई।
MP News : मंत्रियों ने भी बढ़ाया बच्चों का हौसला
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिन स्कूली बच्चों के लिए उत्सव का दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन हमेशा बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं। उन्होंने बच्चों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने और शिक्षकों व अभिभावकों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। खेल-सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में शिक्षा और विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। सांदीपनि विद्यालयों का मॉडल अभिभावकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिए बेहतर समाज का निर्माण हो रहा है।