MP BREAKING: तेज़ रफ़्तार बस का कहर, आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार चार लोगों की मौत

- Javed Khan
- 29 Jul, 2024
MP BREAKING: तेज़ रफ़्तार बस का कहर, आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार चार लोगों की मौत
MP BREAKING: भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग सेवानियां थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ़्तार बस के कहर ने चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। नर्मदपुरम रोड़ स्थित दानिश नगर इलाके में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। साथ ही मौके से बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था।
MP BREAKING: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस मिली जानकारी अनुसार हादसे में सीता लाहौरी (39), तुलसी, सरोज और फूल सिंह (35) की मौत हुई है। सभी चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। वे बागसेवनिया क्षेत्र में लगी हाट से सब्जी लेकर लौट रहे थे तभी मंडीदीप तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
MP BREAKING: घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसें इस रोड पर काफी तेज रफ्तार से चलती हैं, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। वे चाहते हैं कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।