मनु भाकर ने बारनवापारा अभ्यारण्य की सैर का आनंद लिया, कहा- यह पल अविस्मरणीय, मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी...
- Rohit banchhor
- 20 Oct, 2024
यह जगह वनों के संरक्षण के महत्व को दर्शाती है और मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी।
CG News : बलौदाबाजार। भारतीय शूटर और ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने अपने परिवार के साथ बारनवापारा अभ्यारण्य की सैर का आनंद लिया। हाल ही में पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने पहुंची थीं।
CG News : अभ्यारण्य भ्रमण के दौरान मनु ने घने जंगलों और वन्यजीवों को प्राकृतिक वातावरण में विचरण करते हुए देखा और इसे अविस्मरणीय अनुभव बताया। उन्होंने कहा यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास है। दिल्ली से आते हुए, मैंने कभी इतनी स्वच्छ और संतुलित प्रकृति नहीं देखी। यह जगह वनों के संरक्षण के महत्व को दर्शाती है, और मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी।
CG News : इस दौरान वन विभाग के प्रमुख अधिकारी, जैसे मुख्य वन संरक्षक राजू अगसिमनी, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, और अभ्यारण्य अधीक्षक आनंद कुदरया भी उनके साथ थे, जिन्होंने उन्हें अभ्यारण्य की विशेषताओं से अवगत कराया।