Maharashtra Assembly Elections: "बंटेंगे तो कटेंगे" और "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" बने गेम चेंजर, हिंदू वोटर्स के ध्रुवीकरण हुआ तो महाराष्ट्र में बीजेपी की वापसी तय
- Pradeep Sharma
- 18 Nov, 2024
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आज शाम 5 बजे 288 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
नई दिल्ली/मुंबई। Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आज शाम 5 बजे 288 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। 20 को मतदान और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। कांग्रेस आरक्षण, संविधान और मुस्लिम समाज के साथ लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगी है वहीं बीजेपी की ओर उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "बंटेंगे तो कटेंगे" और "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" नारे हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं।
Maharashtra Assembly Elections: बीजेपी इसे महाराष्ट्र का विकास, सुरक्षा, और सामाजिक एकता की लड़ाई के रूप देकर मतदाताओं के पास जा रही है। ऐसे में "बंटेंगे तो कटेंगे" और "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" का नारा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के लिए गेम्स चेंजेर साबित हो सकता है। हालांकि दोनों प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों की ओर से चुनाव वादों का पिटारा जनता के लिए खोल दिया गया है मगर अभी जो हालात बन रहे हैं उनमें वोटों का ध्रुवीकरण से ही जीत का रास्ता निकलेगा।
Maharashtra Assembly Elections: योगी बोले.याद रखना "बंटेंगे तो कटेंगे"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "बंटेंगे तो कटेंगे" को जोर-शोर से दोहराते हुए हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "पहले बंटे थे तो कटे थे, अब एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का डीएनए है।" उन्होंने 1947 के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, "तब पाकिस्तान के लिए दंगा करने वालों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए था, जैसे आज निपटा जा रहा है।"
Maharashtra Assembly Elections: सनातन पर हमला देश पर हमला..और उद्धव भटक गए
योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को भारत की ताकत और आधार बताते हुए कहा कि "सनातन पर हमला देश पर हमला है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि "भारत की शक्ति को बढ़ाना है, जिससे पीओके, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के अन्य हिस्से भी भारत का हिस्सा बन सकें।" उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "बाल ठाकरे कभी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते, लेकिन उद्धव भटक गए हैं।"
Maharashtra Assembly Elections: देश के विभाजन के लिए कांग्रेस दोषी
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर देश के विभाजन के लिए सत्तालोलुपता और कायरता का आरोप लगाते हुए कहा कि "जिस तरह कांग्रेस ने देश को विभाजित किया, वह आज भी हिंदू समाज के लिए खतरा है।" उन्होंने खरगे के गांव में हुए नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग आज शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी करते हैं, वे वही कट्टरपंथी मानसिकता के लोग हैं।"
Maharashtra Assembly Elections: महायुति सरकार में होगा यूपी मॉडल लागू
योगी आदित्यनाथ ने यह भी ऐलान किया कि अगर महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनती है, तो उत्तर प्रदेश का कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, "पत्थरबाजों पर उत्तर प्रदेश वाला फॉर्मूला लागू होगा।" पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, "नया भारत अब घुसकर मारता है। पिछले दस वर्षों में पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर है, लेकिन कोई उसे भीख तक नहीं देता।"
"एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" में छिपा है दलितों और ओबीसी के लिए संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" का नारा देकर कांग्रेस के आरक्षण खत्म करने वाले बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अगर लोग अपनी एकता खो देंगे, तो कांग्रेस उनके आरक्षण के लाभ छीन लेगी।"
प्रधानमंत्री ने पहली बार इस नारे का इस्तेमाल सरदार पटेल की जयंती पर केवड़िया में किया था। इसका उद्देश्य अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को एकजुट करना था। मोदी के अनुसार, "एकता के बिना सुरक्षा संभव नहीं है।"
Maharashtra Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह ओबीसी, एससी, और एसटी के आरक्षण का हिस्सा मुस्लिम समुदाय को देने की योजना बना रही है। भाजपा ने इसे सामाजिक न्याय की राजनीति के साथ हिंदू पहचान को मजबूत करने की योजना के रूप में प्रस्तुत किया है।

