Lionel Messi: फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन पर भेजा खास तोहफा...

Lionel Messi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश-दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने भी प्रधानमंत्री को विशेष उपहार भेजा है। मेसी ने 2022 फीफा विश्व कप विजयी अभियान की अपनी हस्ताक्षरित जर्सी पीएम मोदी को भेंट की।
Lionel Messi: यह तोहफा खेल उद्यमी सतद्रु दत्ता के हाथों पीएम को सौंपा गया। दत्ता ने आईएएनएस को बताया कि मेसी के भारत दौरे के प्रमोटर के रूप में उन्होंने हाल ही में मेसी से मुलाकात की थी। इसी सिलसिले में मेसी ने यह गिफ्ट सौंपा। दत्ता ने कहा, "मेसी जब भारत आएंगे, तो हम प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास करेंगे।"
I first met Modi ji in 2010, when he was the Chief Minister of Gujarat. We had a match against South Africa in Ahmedabad, and the teams were lined up on the field for introductions just before the game began.
Modi ji arrived and shook hands with all the players. That was the… pic.twitter.com/2BU7Qw0wEf
Lionel Messi: मेसी का भारत दौरा 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होगा। 14 दिसंबर को मुंबई और 15 दिसंबर को दिल्ली में एक इवेंट में हिस्सा लेंगे। दत्ता के अनुसार, मेसी के दौरे से भारत में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा।
Lionel Messi: उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से अपनी हालिया मुलाकात साझा की। जडेजा ने लिखा कि पीएम के साथ बातचीत प्रेरणादायक रही। पीएम के जन्मदिन पर जडेजा ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।