Breaking News
:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Lawrence Bishnoi gang claims responsibility for Baba Siddique's murder, warns those aiding Salman Khan or Daud gang.

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना. बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने कभी पहले वार नहीं किया है." सोशल मीडिया पर डाले गए इस पोस्ट की सत्यता की जांच जारी है। 


बता दें, मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार रात (12 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकल रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को सीने और पेट में 2-3 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस हमले में शामिल शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us