Create your Account
जॉन रेटक्लिफ बने सीआईए डायरेक्टर, अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी


अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी जॉन रेटक्लिफ को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का नया डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार को हुई वोटिंग में रेटक्लिफ के पक्ष में 74 और विरोध में 25 वोट पड़े, जिससे वह ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए।
रेटक्लिफ का अनुभव
जॉन रेटक्लिफ 2020 से 2021 तक ट्रंप प्रशासन के दौरान नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (DNI) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह एक पूर्व संघीय अभियोजक और टेक्सास से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे हैं।
रेटक्लिफ ने अपने करियर की शुरुआत एक निजी वकील के तौर पर की। 2004 से 2012 तक वह टेक्सास के हीथ शहर के मेयर रहे। इसके अलावा, 2007-2008 के दौरान उन्होंने 'ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास' के लिए यूएस अटॉर्नी के रूप में भी कार्य किया। 2014 में, वह यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य चुने गए और 2020 तक इस पद पर रहे।
सीआईए के लिए उनकी दृष्टि
कन्फर्मेशन सुनवाई के दौरान, रेटक्लिफ ने सीनेट को आश्वासन दिया कि उनकी नेतृत्व में सीआईए "बेहद सटीक, निष्पक्ष और व्यापक विश्लेषण" प्रदान करेगा और राजनीतिक या व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों से मुक्त रहेगा।
उन्होंने चीन और वहां की कम्युनिस्ट पार्टी से बढ़ते खतरों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने तकनीकी क्षमताओं में सुधार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वियों की तकनीकी प्रगति को समझना "पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण" हो गया है।
ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगी
जॉन रेटक्लिफ को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है। 2019 में ट्रंप ने उन्हें पहली बार डीएनआई के लिए नामित किया था, लेकिन रिपब्लिकन सीनेटर्स के विरोध के चलते यह प्रक्रिया रुक गई। हालांकि, कुछ महीनों बाद ट्रंप ने उन्हें फिर से इस पद के लिए नामित किया और 2020 में वह डीएनआई बने।
सीआईए डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद, रेटक्लिफ से उम्मीद है कि वह अमेरिकी खुफिया रणनीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे, खासतौर पर चीन से जुड़े खतरों का सामना करने और उन्नत तकनीकों का उपयोग करके राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में।
Related Posts
More News:
- 1. "...मैं कहीं नहीं भागा हूं.." अमानतुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
- 2. अब तक जारी नही हुई राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं,मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक ने दी सफाई
- 3. Waqf Amendment Bill: 13 फरवरी को लोकसभा में पेश होगी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट
- 4. जर्मन पर्यटक बाइक पर, तभी सामने आया हाथी, फिर हुई हत्या, कैमरे में कैद
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.