India W vs South Africa W Final: बारिश के चलते टॉस में देरी, मैच वाले दिन के साथ ही रिजर्व डे पर भी नहीं खेला गया मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें
India W vs South Africa W Final: मुंबई: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन मौसम ने फिलहाल खेल का मजा बिगाड़ दिया है। मैदान पर लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है, जिससे दर्शकों और फैंस की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं।
Women's world cup final: मैदान पर अंपायर्स की मौजूदगी के बावजूद टॉस नहीं हो सका है। पूरा मैदान अब भी कवर्स से ढका हुआ है। निर्धारित समयानुसार टॉस दोपहर 2:30 बजे होना था, लेकिन बारिश के चलते इसे 3 बजे तक टाल दिया गया। हालांकि, 3 बजे भी टॉस नहीं हो पाया क्योंकि नवी मुंबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है।
Women's world cup final: दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में तैयार हैं, लेकिन मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार हैं। फैंस स्टेडियम के बाहर और टीवी स्क्रीन के सामने बड़ी बेसब्री से मुकाबले की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं।
Women's world cup final: वहीं अगर रविवार को यदि बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर यह मैच खेला जाएगा। रिजर्व डे यानी 3 नवंबर (सोमवार) को नवी मुंबई में बारिश की संभावना 55 फीसदी है। यदि दोनों ही दिन मैच नहीं हुआ तो फिर ये मैच कैसे होगा? कौन चैंपियन और कौन रनरअप बनेगा?
Women's world cup final: यदि मैच वाले दिन और रिजर्व डे पर भी मैच शुरू या पूरा नहीं हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों को संयुक्त रूप से महिला वनडे वर्ल्डकप 2025 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

