Ind - Ban T20 series: भारत - बांग्लादेश टी20 सीरीज: बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, चक्रवर्ती की हुई वापसी, इन तीन चेहरों को मिला मौका
- Ved Bhoi
- 29 Sep, 2024
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है।
Ind - Ban T20 series: खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया हैं - तेज गेंदबाज मयंक यादव, हर्षित राणा, और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इन खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज एक सुनहरा अवसर हो सकता है।
Ind - Ban T20 series: टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव
Ind - Ban T20 series: भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल-
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वहीं तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस का समय शाम 6:30 बजे निर्धारित किया गया है।
Ind - Ban T20 series: शेड्यूल:
पहला टी20: 6 अक्टूबर - ग्वालियर (न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम)
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर - दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टी20: 11 अक्टूबर - हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)
NEWS 🚨 - #TeamIndia’s squad for T20I series against Bangladesh announced.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
More details here - https://t.co/7OJdTgkU5q #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DOyz5XGMs5