Breaking News
:

मंदिरहसौद के नये सीएचसी में 1 ही दिन में 10 नार्मल डिलीवरी जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ

Mandirhasoud Community Health Center in Raipur's Aryang block achieved a milestone with 10 normal deliveries in one day.

मंदिरहसौद के नये सीएचसी में 1 ही दिन में 10 नार्मल डिलीवरी जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ

आरंग : आरंग ब्लॉक में बने नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल  रहा है बीते दिनों आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 46 पुरुषो की नसबन्दी कर रिकॉड बनाया था तो अब नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 गर्भवती महिलाओं  ने  1 ही दिन  में नार्मल प्रसव से  स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया है। 


इस उपलब्धि के पीछे रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव सिंह CMHO रायपुर डॉ मिथलेश चौधरी ,आरंग BMO विजयलक्ष्मी अंनत मंदिर हसौद CHC प्रभारी डॉ संजय नवल सर  के मार्गदर्शन समस्त PHC स्टाफ ,फील्ड के आरएचओ मितानिन की महत्वपूर्ण भूमिका है ,मंदिरहसौद स्वास्थ्य केंद्र शुरू से ही अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाओ के लिए पूरे जिले में विख्यात है इस केंद्र से सेवा लेने में क्षेत्र के हितग्राही इस को अपनी प्राथमिकता में रखते है |


इस उपलब्धि पर बात करने पर विजयलक्ष्मी अंनत मैडम ने कहा कि वाकई इस तरह की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है ,कुछ दिनों पूर्व पुरुष नसबन्दी केस ऑपरेशन में 46 लोगो की नसबन्दी कर रिकार्ड बनाया गया था अब 1 ही दिन में 10 प्रसव  1 ही संस्था में नार्मल होने से खुशी दोगुनी हो गई है |इस सफलता का श्रेय सभी डॉक्टर्स ,स्टॉफ ,फील्ड के सभी आरएचओ व मितानिन को जाता है|

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us