Breaking News
:

Gas Cylinder Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर मिला एलपीजी गैस सिलेंडर, बड़े हादसे की साजिश, जांच में जुटी पुलिस

A gas cylinder found on a railway track in Uruli Kanchan, Pune, potentially placed to cause an accident. Railway police are investigating the incident.

पुणे। Gas Cylinder Found on Railway Track: महाराष्ट्र में पुणे जिले के उरुली कंचन की सीमा में रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा एक सिलेंडर मिला है। बताया जा रहा है कि इसे यहां रखकर एक हादसे को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है।


Gas Cylinder Found on Railway Track: जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा सिलेंडर मिलने को लेकर रेलवे के लोको पायलट शरद शाहजी वाल्के (उम्र 38 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई है। उरुली कंचन पुलिस के मुताबिक, लोको पायलट शरद वाल्के ने बताया कि रविवार (29 तारीख) की देर रात हमेशा की तरह अपने इलाके में रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। तभी उरुली कंचन की सीमा में पुणे जाने वाले रेलवे ट्रैक पर उन्हें प्रिया गोल्ड कंपनी का भरा हुआ एक गैस सिलेंडर मिला।


Gas Cylinder Found on Railway Track: शरद वाल्के ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उरुली कंचन पुलिस ने धारा 150, 152 के तहत अज्ञात शख्स पर हादसा कराने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। लोको पायलट के निरीक्षण के दौरान इस सिलेंडर के मिल जाने से एक बड़ा हादसा होने से टला है। अगर इसकी सूचना समय रहते नहीं मिलती तो रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us