Breaking News
Download App
:

delhi assembly election: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, असदुद्दीन ओवैसी ने दिया इस सीट से टिकट

delhi assembly election: AIMIM made Tahir Hussain, accused of Delhi riots, its candidate, Asaduddin Owaisi gave him ticket from this seat

 नई दिल्ली। delhi assembly election: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में फरवरी, 2022 में दंगे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में ताहिर हुसैन और 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ दंगे फैलाने और हिंसा करने के आरोप लगाए थे।


delhi assembly election: पुलिस ने बताया था दंगों का मास्टर माइंड


दंगों में बतौर आरोपी नाम सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया था। ताहिर हुसैन तब नगर निगम के पार्षद थे। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टर माइंड बताया गया था। पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि हुसैन ने हिंसा भड़काई थी, दंगों की साजिश रची थी और दंगे कराने के लिए पैसे भी खर्च किए थे।


delhi assembly election: दिल्ली में विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने हैं। आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर चुकी है। 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन तब यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल सकी थी और केजरीवाल के इस्तीफा देने की वजह से गिर गई थी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us