Create your Account
Cyber Fraud : महिला अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 41 लाख की ठगी, गुजरात से दो आरोपी गिरफ्तार


- Rohit banchhor
- 04 Apr, 2025
दोनों ने ठगी के पैसों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए दुबई भेजने और हवाला के माध्यम से चंद घंटों में ट्रांसफर करने की बात कबूली है।
Cyber Fraud : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 41 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दुर्ग कोतवाली और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गुजरात से दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष दोसी (46) और असरफ खान (45) के रूप में हुई है। दोनों ने ठगी के पैसों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए दुबई भेजने और हवाला के माध्यम से चंद घंटों में ट्रांसफर करने की बात कबूली है।
Cyber Fraud : दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुर्ग जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली अधिवक्ता फरीहा अमीन कुरैशी को ठगों ने सीबीआई और दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर डराया। आरोपियों ने दावा किया कि दिल्ली में पकड़े गए संदीप कुमार नामक शख्स के पास फरीहा के नाम का एक बैंक खाता मिला, जिसमें 8.7 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। वीडियो कॉल के जरिए धमकाते हुए ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट में रखा और 41 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
Cyber Fraud : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रुपये गिनने की मशीन और 45 लाख की फोर्ड इंडेवर गाड़ी जब्त की है। फरीहा ने बताया कि दिल्ली के दीपक और सुनिल कुमार गौतम नामक व्यक्तियों ने वीडियो कॉल कर खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। उन्होंने संदीप कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट के मामले में पकड़े जाने की बात कही। साथ ही दावा किया कि संदीप के पास 180 संदिग्ध खातों में से एक फरीहा के नाम पर एचडीएफसी बैंक दिल्ली में 18 दिसंबर 2024 को खोला गया था, जिसमें 8.7 करोड़ रुपये जमा हैं।
Cyber Fraud : आरोपियों ने फरीहा को डराकर उसकी संपत्ति की जानकारी हासिल की और आरबीआई के फर्जी खाते में 41 लाख रुपये जमा करवा लिए। शिकायत के बाद दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात के मोरबी और सुरेंद्रनगर से मनीष दोसी और असरफ खान को गिरफ्तार किया। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है। यह घटना डिजिटल ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर करती है।
Related Posts
More News:
- 1. Asian News & News Plus 21 Present : मम्माज बॉय से सफल विधायक तक, अनुज शर्मा ने नारी योगदान को बताया जीवन का आधार...
- 2. Breaking: नेपाल में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव, रक्सौल-बीरगंज सीमा सील, कई इलाकों में कर्फ्यू, स्थिति अभी भी संवेदनशील
- 3. Raipur City News : राजधानी में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन, कंकाली तालाब में ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न...
- 4. IPL 2025 RCB vs DC : फिलिप साल्ट की विस्फोटक शुरुआत, टिम डेविड की फिनिशिंग ने दिल्ली को दिया 164 का लक्ष्य
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.