बदमाश अरशद बब्बा की जुए फड़ पर क्राइम ब्रांच की रेड, लाखों रुपए के साथ 15 जुआरी पकड़ाए
भोपाल। राजधानी के कुख्यात बदमाश अरशद बब्बा की जुए की फड़ पर रेड मारकर क्राइम ब्रांच ने 15 जुआरियों को पकड़ा है। ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे जुआरियों से पुलिस ने 2.90 लाख रुपए बरामद किए हैं। बदमाश सलमान उर्फ बाबा के घर पर फड़ जमी थी। घर पर जुआ खिलाने के बाबा 4 हजार रुपए ले रहा था। लोगों में दहशत बनाने के लिए बाबा ने देशी कट्टा रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। कुख्यात बदमाश राशिद टाडा भी जुआरियों में शामिल है। भोपाल का कुख्यात जुआरी वजीर मास्साब ने जुआरियों को एकत्रित किया था।
जुआ खेलने वाले और खिलवाने वालों के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जुआ-सट्टे पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर कांग्रेसनगर टीला जमालपुरा में पानी की टंकी के पास एक मकान में दबिश दी थी। जहां कई लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के पास से एक टीन की चादर की पेटी से 1.40 लाख नकद, फड़ से 1.50 लाख रुपए, 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।
मेहफूज काटता था नाल, लोगों से लेता था पैसा
आरोपी सलमाना उर्फ बाबा के पिता स्व. शाह मोहम्मद भोपाल के पुराने बदमाशों में नाम जाना जाता था। शाह मोहम्मद के खिलाफ़ भोपाल के कई थानों में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। सलमान उर्फ बाबा अपने घर में जुआ कराने के तीन-चार हजार रुपए प्रतिदिन लेता था। कुख्यात बदमाश अरशद बब्बा अपने नाम की सौहरत बरकरार रखने के लिए पुराने बदमाश राशिद उर्फ टाडा जिसके ऊपर भोपाल में टाडा धारा लगाई गई थी जो अपने साथ शामिल किया था। जुआरी वजीर मास्साब पुराने भोपाल के जुआरियों को एकत्रित कर जुए का अड्डा चलाकर अवैध धन अर्जित करता है। जुआरी मेहफूज जुआ में नाल काटने का काम करता है। आरोपी सावर उर्फ साबू भोपाल का बहुत बड़ा
जुआरी है, जिसके खिलाफ करीब 60 अपराध दर्ज है।
मुख्य आरोपी अरशद बब्बा मौके से फरार
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया है कि अरशद बब्बा, वजीर मास्साब, राशिद टाडा एंव अफसर मिलकर जुआ का फड़ संचालित कर रहे थे। रेड करने के पूर्व अरशद बब्बा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट (3/4) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी सलमान उर्फ बाबा निवासी कांग्रेस नगर टीला के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।