दो सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस का होमवर्क पूरा, दिल्ली पर टिकी निगाहें
भोपाल। बुदनी, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस का होमवर्क पूरा हो गया है। बुदनी के लिए रायशुमारी में कई दावेदारों के नाम सामने आए। इनमें विक्रम मस्ताल, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, महेश राजपूत प्रमुख हैं। विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा का नाम शामिल है। नाम भेज दिए गए हैं। निर्णय अब दिल्ली से होगा।
विजयपुर से मल्होत्रा ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था। 44 हजार से ज्यादा वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे। बुदनाी के दावेदारों की बात करें तो पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के साथ एक खास टीप भी लिखी गई है। सूत्रों के अनुसार यह टीप 2009 के विदिशा लोकसभा चुनाव से संबंधित है। तब भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज के सामने कांग्रेस ने राजकुमार को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बी फॉर्म जमा नहीं करने के कारण उनका फॉर्म निरस्त हो गया और इस तरह सुषमा को वॉकओवर मिल गया था।
अन्य दावेदारों में टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके मस्ताल 2023 के चुनाव में प्रत्याशी थे। महेश राजपूत भी बुदनी से चुनाव लड़ चुके हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय पटेल क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते हैं।उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि पहले दिन दोनों सीटों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।