नई दिल्ली सीट पर बढ़ा घमासान, चुनाव अधिकारी ने 'AAP' पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले नई दिल्ली सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नई दिल्ली जिले के चुनाव अधिकारी (DEO) ने 4 जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए। अधिकारी के अनुसार, 'AAP' के प्रतिनिधि बार-बार उनके कार्यालय में आकर ऐसी जानकारी मांगते हैं, जिसे देना भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के तहत मुमकिन नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आतिशी बिना किसी तय अजेंडे के उनसे मुलाकात करने के लिए बुलाती हैं।
यह शिकायत तब की गई है जब 'AAP' के नेता नई दिल्ली सीट पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि समरी रिवीजन के दौरान 10 हजार से अधिक वोटर्स के नाम जोड़ने के आवेदन आए हैं और हजारों नाम हटाने के लिए भी आवेदन किए गए हैं। वहीं, AAP ने इस शिकायत का जवाब देते हुए इसे धमकी की तरह बताया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव अधिकारियों का काम चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, और वे किसी "लाट साहब" की तरह नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मिलकर वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी लेना कोई धमकी नहीं है, बल्कि यह उनका अधिकार है। इस मामले ने चुनाव आयोग और आम आदमी पार्टी के बीच एक नई खींचतान को जन्म दिया है, जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण हो सकती है।