Create your Account
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : संस्कृति, कला और बॉलीवुड सितारों का अनोखा संगम, विशेष बस सेवा भी उपलब्ध...
- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2024
तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष का राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के साथ बॉलीवुड की चमक भी दिखेगी। राज्योत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध सिंगर शान की प्रस्तुति होगी, जबकि दूसरे दिन नीति मोहन अपनी गायकी से समां बांधेंगी। इसके अलावा, इंडियन आइडल के लोकप्रिय गायक पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : उद्घाटन और समापन समारोह में प्रमुख अतिथि-
इस वर्ष राज्योत्सव का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। वहीं, समापन और अलंकरण समारोह के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साहब द्वारा दिल्ली में धनखड़ को औपचारिक निमंत्रण देने के बाद उपराष्ट्रपति कार्यालय से सहमति मिल गई है।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : प्रदेश की विविधता की झलक-
नया रायपुर में आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी और झांकियों का भी आयोजन होगा। फूड कोर्ट, हस्तशिल्प के स्टॉल, कपड़े, मिट्टी के बर्तन और अन्य शिल्प उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्हें लोग खरीद सकेंगे। इसके अलावा, सेल्फी जोन जैसे आकर्षक स्थल भी तैयार किए जा रहे हैं जो राज्योत्सव में एक नया आयाम जोड़ेंगे।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : रायपुर से नया रायपुर की यात्रा होगी आसान-
राज्योत्सव के दौरान रायपुर शहर के लोगों को नया रायपुर में आयोजित इस मेले तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष बीआरटीएस बस सेवाएं चलाई जाएंगी। आमतौर पर ये बसें ग्राउंड तक नहीं जातीं, लेकिन राज्योत्सव के लिए तीन दिनों तक यह सेवा उपलब्ध होगी। सीबीडी बिल्डिंग से राज्योत्सव मेला ग्राउंड तक बसें चलेंगी और वापस सीबीडी बिल्डिंग होते हुए रायपुर आएंगी। यह सेवा 20-25 रुपए के नाममात्र शुल्क में उपलब्ध होगी।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : राज्योत्सव के दौरान बस सेवा का समय-
रायपुर से मेला ग्राउंड के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक हर आधे घंटे में बस मिलेगी। इसी प्रकार, राज्योत्सव मेला ग्राउंड से रायपुर वापसी के लिए दोपहर 12.12 बजे से रात 11.12 बजे तक हर आधे घंटे पर बसें उपलब्ध होंगी। यह सेवा जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार की गई है ताकि राज्योत्सव का आनंद सभी लोग बिना किसी परेशानी के उठा सकें।
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : आकर्षण का केंद्र बनेगा राज्योत्सव-
छत्तीसगढ़ के इस भव्य राज्योत्सव में लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के बड़े सितारों की प्रस्तुतियां, झांकियां, हस्तशिल्प उत्पाद, फूड कोर्ट और बस सेवा जैसी सुविधाएं इसे एक यादगार अनुभव बनाएंगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा।
Related Posts
More News:
- 1. Balodabazar Sex Scandal: कोतवाली के पूर्व टीआई अमित तिवारी की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, छत्तीसगढ़ सरकार से छह सप्ताह में जवाब मांगा
- 2. Crime News : मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस...
- 3. दारू मुर्गा पार्टी के दौरान भतीजी और चाची में विवाद, जलती लकड़ी से सिर पर हमला कर कपड़ों में लगा दी आग...
- 4. बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर भोपाल लाए गए बाघ के गले पर कई घाव के निशान, इलाज जारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.