CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश, 13 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट…

CG Weather Update: रायपुर. उत्तरी तेलंगाना और उससे सटे विदर्भ पर निम्न दबाव का क्षेत्र पर बना रहा है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी। इधर मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं।
CG Weather Update: रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, राजनांदगांव, महासमुंद जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले इलाकों में 30 से 40 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 76 मिमी, बिलासपुर में 66.6 मिमी और जांजगीर-चांपा में 66.8 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है।
CG Weather Update: मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी बिहार के पास दो चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जो बारिश का कारण बन रहे हैं। एक परिसंचरण 3.1 किमी और दूसरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से 16 सितंबर को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मानसून की विदाई से पहले अगले पखवाड़े तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है।