CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश, 12 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट…

CG Weather Update: रायपुर। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक सिस्टम बनने की वजह से छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इधर मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी।
CG Weather Update:रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजनांदगांव , जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले इलाकों में 30 से 40 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में सबसे ज्यादा 80.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं बिलासपुर में 60 मिमी और रायपुर में 51.1 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सवाापिक अपिकतम तापमान 32.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया।
CG Weather Update: इस सिनोप्टिक सिस्टम से होगी बारिश रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 31°N/74°E, भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, डीसा, भुज और 23°N/68°E से होकर गुजर रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक बना हुआ है। मध्य प्रदेश के मध्य भागों से लेकर पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। इस बार लौटता हुआ मानसून भी छत्तीसगढ़ को भिगोता हुआ वापस लौटेगा।